उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (13 अक्टूबर, 2023) को जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लिया। इसके साथ ही सीएम धामी ने कार्बेट में तेजी से हो रहे सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश दिया।
दरअसल, सीएम धामी शुक्रवार की देर रात रामनगर पहुँचे। इसके बाद वो सुबह-सुबह उन्होंने कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी करने पहुंचे। साथ ही गेट पर खड़े पर्यटकों के साथ उन्होंने बातचीत भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टाइगर रिजर्व के अंदर जैसे ही पहुँचे, उन्हें हिरण का पीछा करता हुआ एक टाइगर भी दिखा। इस दृश्य ने सीएम को रोमांतित कर दिया। इस दौरान सीएम धामी ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर लोगों से बातचीत भी की।
इसे भी पढ़ें: ‘इजरायल का भीषण पलटवार…सहमे इस्लामिक देश’, ईरान ने सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होकर लड़ने को कहा
बाद में उन्होंने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी । सीएम धामी ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियों को भोजन भी खिलाया। सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की। खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता करते हुए सीएम ने वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा। इस बीच सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक , मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें: ‘मस्जिद ए अयोध्या’ का नाम से लेकर डिजाइन तक सब बदला, अब ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’, अरब और खाड़ी देशों जैसी डिजाइन
अतिक्रमण है बड़ा मुद्दा
गौरतलब है कि राज्य में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। अतिक्रमण करने के बाद यहाँ पर अवैध तरीके से कई मस्जिदों और और मजारों का निर्माण किया गया है। अन अवैध निर्माणों को ढहाकर सीएम धामी ने सरकारी जमीनों को मुक्त करने के लिए आदेश जारी किए थे।
टिप्पणियाँ