अमदाबाद। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लाइव देखेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह 13 अक्टूबर को 3 दिनों के गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को अमदाबाद आएंगे। 14 अक्टूबर को वे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच देखेंगे। इसके अलावा वे अमदाबाद, गांधीनगर के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। नवरात्र के पहला दिन 15 अक्टूबर को वे माणसा में कुलदेवी के दर्शन करेंगे।
सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी आ सकते हैं। भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मैच देखेंगे। मैच के दौरान आतिशबाजी और लेजर शो की भी तैयारी की गई है। हालांकि इस संबंध में बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से पुष्टि बाकी है। 14 अक्टूबर को होने वाला मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण है। भारत यह मैच जीत कर सेमीफाइनल की राह आसान कर लेगा। भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हरा कर अच्छी शुरुआत की है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ