पीपीई किट का घोटालेबाज फैजल वारसी लखनऊ से गिरफ्तार

यूपीएमएससीएल के महाप्रबंधक ने 3 अप्रैल 2021 को 9 करोड़ 62 लाख रुपए के घोटाले की एफआईआर दर्ज कराई थी

Published by
लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ पुलिस ने कोरोना काल में पीपीई किट के घोटालेबाज को गिरफ्तार किया है. पीपीई किट की आपूर्ति का फर्जी आर्डर बनाकर पानीपत की एक फर्म को दिया गया था. इसमें करोड़ों का घोटाला किया गया था. इस संबंध में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने घोटालेबाज फैसल उर्फ़ फैजल वारसी को गिरफ्तार कर लिया. यूपीएमएससीएल के महाप्रबंधक ने 3 अप्रैल 2021 को 9 करोड़ 62 लाख रुपए के घोटाले की एफआईआर दर्ज कराई थी. महाप्रबंधक का कहना था कि जालसाजी करके उनके लेटर हेड पर सप्लाई का फर्जी ऑर्डर तैयार किया गया था और अस्पतालों को पीपीई किट की आपूर्ति का टेंडर पानीपत की फर्म मेसर्स महादेव एक्सपोर्ट को दे दिया गया था.

उसके बाद आपूर्तिकर्ता फर्म ने जालसाजों द्वारा बताए गए रायबरेली रोड स्थित पीजीआई के पास यूपीएमएससीएल के वेयर हाउस में पीपीई किट को पहुंचा दिया. महादेव एक्सपोर्ट फ़र्म ने आपूर्ति करने के बाद भुगतान के लिए 9 करोड़ 62 लाख रूपये का बिल यूपीएमएससीएल को भेज दिया. इस बिल को देखते ही विभाग में हडकंप मच गया. इस प्रकरण की जांच कराई गई. विभाग की जांच में पूरा आर्डर ही फर्जी पाया गया. मामला फर्जी पाए जाने पर महाप्रबंधक ने लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने विवेचना करने के बाद अभियुक्त फैसल को ढूंढना शुरू किया. पुलिस ने बताया कि इस जालसाजी का मास्टरमाइंड फ़ैसल ही था. उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Share
Leave a Comment