देश में पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले हो रहे इन पाँचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
चुनाव आयोग के द्वारा घोषित की गई तारीखों के अनुसार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है, जहां दो चरणों में मतदान होंगे। यहाँ 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
इसे भी पढ़ें: ‘खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में चीन का हाथ’! चीनी ब्लॉगर ने किया खुलासा
क्या हैं चुनावी कार्यक्रम
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन का अंतिम दिन 30 अक्टूबर 2023 रहेगा, जबकि अपना नाम वापस लेने वाले कैंडिडेट 2 नवंबर तक ऐसा कर पाएँगे। इसके बाद 17 नवंबर को वोटिंग होगी। और 3 दिसंबर को चुनावी रिजल्ट आएंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर 2023 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन का अंतिम दिन 6 नवंबर 2023 रहेगा, जबकि अपना नाम वापस लेने वाले कैंडिडेट 9 नवंबर तक ऐसा कर पाएँगे। 23 तारीख को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनावी रिजल्ट आएंगे।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: सन्नी बन शौकत ने ग्वालियर की हिन्दू मॉडल को फंसाया, की शादी और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवाया
इसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की पहली अधिसूचना 13 अक्टूबर औऱ दूसरी अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी। पहले चरण में नामांकन का अंतिम दिन 20 अक्टूबर 2023 है और दूसरे चरण में 30 अक्टूबर नामांकन किया जा सकेगा। पहले चरण वाले उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नामांकन कैंसिल करवा सकेंगे, जबकि दूसरे चरण वाले 2 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ ले पाएँगे। मतदान 7 नवंबर और 17 नवंबर को होंगे। रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।
मिजोरम में चुनावी अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगा 2023 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन का अंतिम दिन 20 अक्टूबर 2023 रहेगा, जबकि अपना नाम वापस लेने वाले कैंडिडेट 23 अक्टूबर तक ऐसा कर सकेंगे। राज्य में 7 नवंबर 23 को मतदान होगा और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।
वहीं तंलेगाना में 3 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 10 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जबकि 15 नवंबर तक नामांकन कैंसिल किया जा सकेगा। 30 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।
टिप्पणियाँ