इजरायली महिला सैनिक के शव की नग्न परेड, अल्लाहु अकबर के मजहबी नारे: फिलिस्तीनी आतंकियों का वीडियो वायरल

फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर 5000 से अधिक मोर्टार दागे। इजरायल ने स्टेट ऑफ वॉर डिक्लियर कियाष

Published by
Kuldip Singh

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की दुश्मनी काफी पुरानी है। लेकिन शनिवार ( 7 अक्टूबर 2023) को इजरायल को चौंकाते हुए फिलिस्तीनी हथियारबंद आतंकी समूह हमास गाजा पट्टी से इजराइल ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अपने हमले को इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करार देते हुए हमास ने इजरायल पर एक साथ 5000 से अधिक रॉकेट दागे। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में स्टेट ऑफ वॉर डिक्लियर कर दिया। इसके कुछ घंटे के अंदर ही फिलिस्तीनियों ने कथित तौर पर एक इज़राइली महिला सैनिक के नग्न शव की परेड निकाली।

महिला सैनिक के नग्न शव की परेड निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नग्न अवस्था में एक गाड़ी में शव को रखा गया है और वहाँ पर हथियारबंद फिलिस्तीनी अल्लाहु अकबर के मजहबी नारे लगाती दिखी। कई लोग शव पर थूकते भी दिखे। बताया जाता है कि ये वीडियो दक्षिणी इज़राइल पर हमास के नेतृत्व वाले समूह के हमले का जश्न मनाते हुए फिलिस्तीनियों के अन्य फुटेज के बीच सामने आया है। हालाँकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

इस बीच इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इजरायली रक्ष बल युद्ध के लिए तैयार है। गाजा से इजरायली क्षेत्र में भारी रॉकेट हमले हुए हैं। आतंकी अलग-अलग रास्तों से अंदर घुसे थे। वहीं पीएम नेतन्याहू ने दो टूक चेताया है कि हमास को अपने कृत्य के लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इसे रूस और यूक्रेन के जंग से जोड़ते हुए जियो-पॉलिटिकल डेवलमेंट करार दिया है।

इजरायल ने इस हमले के बाद चेतावनी दी है कि ये जंग हमास ने शुरू की है, लेकिन इसे हम खत्म करेंगे। इजरायल ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरु किया है। गौरतलब है कि इस हमले में इजरायल के 5 नागरिकों की मौत हुई है औऱ 100 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित इजरायली महिला सैनिक के शव के साथ बर्बरता के वीडियो ने इजरायली हमले के बाद मानवाधिकार की दुहाई देने वाले फिलिस्तीन की पोल खोल कर रख दी है।

इस वीडियो के बहाने भारत के कथित सेक्युलरों और वामपंथियों पर निशाना साधते हुए @Indiapran नाम के यूजर ने कहा कि इजरायल का प्रतिशोध पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा कठोर और हो सकता है कि अंतिम हो।

 

इसी तरह से सविता राव नाम की यूजर ने कहा कि ये तो बीमारू मानसिकता से भी परे है। इस बर्बरता पर जश्न मना रहे सॉरी माइंडसेट वाले फिलिस्तीनियों का यही सच है।

रवी यदुवंशी नाम के एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि हर जगह केवल एक ही नारा होता है। फिर भी भारत के लेफ्ट, लिबरल ये कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

एक महिला के साथ ऐसी बर्बरता के बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हमास को जो करना था उसने कर दिया। अब बारी इजरायल औऱ मोसाद की है। वो अपना दम दिखाए।

Share
Leave a Comment

Recent News