‘अबकी बार 100 पार…’ ये वो नारा है, जिसको अपना लक्ष्य बनाकर भारतीय खिलाड़ियों का दल चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहे एशियन गेम्स में हिस्सा लेने गया था। खिलाड़ियों ने अपने टार्गेट को अचीव करते हुए कबड्डी में गोल्ड मेडल के साथ ही एशियन गेम्स में पदकों की सेंचुरी भी लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स से वापस लौट रहे खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए वो काफी उत्सुक हैं। 7 अक्टूबर की सुबह भारतीय महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में गोल्ड को भारत के नाम किया, वैसे ही 100 पदकों का रिकॉर्ड भी कायम हो गया। यह भारत किसी भी टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन को फंडिंग, चीनी कंपनियों का बचाव और देश की संप्रभुता से खिलवाड़: न्यूज क्लिक पर दिल्ली पुलिस के आरोप
अगर एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। खेल अभी भी चल रहा है और भारत के मेडल्स की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। फिलहाल अभी भारत के
गौरतलब है कि एशियन गेम्स के 14वें दिन (7 अक्टूबर, 2023) सबसे पहले वुमंस कंपाउंड तीरंदाजी में अतिदि गोपीचंद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, उसके बाद वुमंस कंपाउंड में ही ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर निशाना लगाया। जबकि, मेंस तीरंदाजी कंपाउंड में ओजस देवताले ने गोल्ड जीत लिया और इसके बाद मेंस कंपाउंड तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा ने भी सिल्वर को अपने नाम किया। इसके बाद तो वुमंस कबड्डी टीम ने तो गोल्ड के साथ भारत की सेंचुरी पूरी कर दी।
इसे भी पढ़ें: बंगाल के हिन्दुओं ने योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार
तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023 में भारत ने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि अपने पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल्स देश के लिए जीते थे। उस दौरान खिलाड़ियों ने 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
टिप्पणियाँ