उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बड़ी समस्या है। यहाँ आए दिन किसी न किसी अवैध कब्जे पर सरकारी बुल्डोजर चलता ही रहता है। इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में रेलवे की सैकड़ों एकड़ की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। जिसको मुक्त करवाने के लिए अब रेलवे प्रशासन ने कवायद को शुरू कर दिया है। कब्जे वाले एक बड़े भू-भाग पर बुल्डोजर कार्रवाई कर उसे अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सालों के बाद ही सही रेलवे को अपनी जमीनों की याद आई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में रेलवे की 317 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। बताया जाता है कि देश में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान मसूरी और नैनीताल में नॉर्दन रेलवे को सरकार द्वारा जमीन आवंटित की गई थी। सरकार शिमिला की तरह ही यहाँ पर भी रेल लाइन को पहुँचाना चाहती थी। हालाँकि, आजादी के बाद रेलवे का ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। रेलवे लाइन तो यहाँ नहीं है, लेकिन रेलवे की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए यहाँ बुकिंग काउंटर खोले गए हैं।
इसे भी पढ़ें: बंगाल के हिन्दुओं ने योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार
रेलवे को सफेदपोशों की नजर लगी
रेलवे की ओर से मसूरी में रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर और विश्राम गृह बनाए जाने के बाद यहाँ नॉर्दन रेलवे की जमीन पर सफेदपोश भू माफिया तंत्र को नजर पड़ी और यहां धीरे धीरे कब्जे होने लगे। ये कब्जा केवल सफेदपोशों या भू माफियाओं तक सीमित नहीं रहा। मौके का फायदा उठाते हुए नगर पालिका मसूरी ने भी रेलवे की जमीन पर गोशाला और फ्लैट्स तक बना डाले। जानकारी मिली है कि नगर पालिका और वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत करके सफेदपोश भूमि माफिया ने कब्जे किए हैं।
इसे भी पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्डा को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश, कोर्ट ने कहा-कब्जा नहीं कर सकते
हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्रालय ने अपने विभाग की संपतियों का आंकलन और मूल्यांकन का काम शुरू करवाया है। जिसके बाद पता चला कि उत्तरी रेलवे की 317 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद हरकत में आए रेलवे प्रशासन ने अपनी भूमि से इस अतिक्रमण को हटा कर अपना कब्जा लेने की कारवाई शुरू कर दी। एक बड़े भूभाग पर रेलवे ने बुल्डोजर चला कर अपनी जमीन अपनी हद में कर ली है। यहीं नहीं रेलवे ने अवैध रूप से बनी सड़क और पुश्तों को ध्वस्त कर अपनी बाउंड्री लगाने का काम शुरू कर दिया है। अतिक्रमण करने वाले 17 लोगों को नोटिस देते हुए एक हफ्ते का समय दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने नगर पालिका मसूरी को भी नोटिस देते हुए अपना कब्जा मांगा है ,कब्जा नहीं देने की दशा में उसने बलपूर्वक अपनी भूमि खाली कराने की बात कही है।
टिप्पणियाँ