देहरादून। आपदा के कारण पिछले माह स्थगित हुई मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक अब सात अक्टूबर को नरेंद्र नगर में आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड शासन ने इस बैठक की तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बैठक में रहेंगे। बैठक में सभी राज्यों के दो-दो मंत्री और राज्य शासन के अधिकारी भी रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में आम तौर पर राज्यों के आपसी समस्याओं के समाधान, आंतरिक कानून व्यवस्था, गुड गवर्नेंस के साथ-साथ अटल आयुष्मान योजना, शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर विषय हैं। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड की ओर से सहारनपुर देहरादून रेल लाइन, सीमांत क्षेत्रों के विकास, दून घाटी इको जोन, जनसंख्या असंतुलन आदि विषय भी रखे जा सकते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री यूसीसी के विषय पर कह चुके हैं कि इस माह सरकार को समिति से ड्राफ्ट मिल जाएगा और इसके बाद इसपर विधि चर्चा होगी और फिर इसे विधान सभा में लाया जाएगा। उधर, बिहार में उठी जातिगत जनगणना के विषय के बाद केंद्र सरकार यूसीसी पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर सकती है। ऐसे में मध्य परिषद की बैठक में यूसीसी का मुद्दा प्रमुखता से उठ सकता है। यदि बैठक में ये मुद्दा नहीं भी उठा तो बीजेपी की बैठकों में गृह मंत्री अमित शाह इस पर चर्चा कर सकते हैं।
उत्तराखंड की राजनीति में कल से एक हफ्ते तक खासी गहमागहमी रहने वाली है। गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद पीएम मोदी का उत्तराखंड में दो दिन का प्रवास 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहा है। बीजेपी संगठन के केंद्रीय नेता भी अगले दो हफ्ते उत्तराखंड में सक्रिय रहने वाले हैं।
टिप्पणियाँ