पंजाबी में कहावत है, ‘कित्थे फिरे कन्न बिंधावउण नूं ते कित्थे कन्न पड़वाउण नूं’ अर्थात कहीं कान बिन्धवाने के प्रयास हो रहे है तों कहीं कान फड़वाने के। यह कहावत आईएनडीआई गठजोड़ पर लागू होती दिख रही है। केंद्र में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार बनाने की बात करती है तो पंजाब में विपक्षी दल कांग्रेस मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दे रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ‘आप’ की सरकार गिरा दी जाएगी।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। बाजवा ने दावा किया था कि कांग्रेस के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बारे में टिप्पणी की थी कि बाजवा का अपना भाई भी उनके संपर्क में नहीं है, जबकि मुख्यमंत्री के रूप में वह पंजाब के तीन करोड़ लोगों के संपर्क में हैं। इसके जवाब में देर रात ही प्रताप बाजवा ने ‘एक्स’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा कि ‘भगवंत शाह अंधविश्वास में न रहें। अगर मैं उन 32 आप विधायकों के नाम बता दूं, जो मेरे संपर्क में हैं तो आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। अगर आप बिना सुरक्षा के पंजाब के गांवों में घूमें तो पता चल जाएगा कि पंजाब के लोग आपसे कितना प्यार करते हैं।’
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रताप बाजवा ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर सकती है। बाजवा के इस दावे का भगवंत मान ने चमकौर साहिब दौरे के दौरान जवाब देते हुए कहा था कि पहले कांग्रेस के 13 विधायकों से तो संपर्क कर लें।
टिप्पणियाँ