वाराणसी। जनपद न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए और चार सप्ताह का समय दिया है. एएसआई की तरफ से भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसल ने बुधवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि सर्वे के लिए छह अक्टूबर के बाद चार सप्ताह का और समय दिया जाए. इस प्रार्थना पत्र को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया.
इसके पूर्व सितम्बर माह में भी एएसआई द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आठ हफ्ते का और समय मांगा गया था. जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सर्वे और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की प्रार्थना को स्वीकार कर लिया था और आठ हफ्ते का समय दिया था। उस समय अंजुमन इंतेजमिया मसाजिद कमेटी ने सर्वे का विरोध किया था. बता दें कि न्यायालय ने ज्ञानवापी सर्वे व उसकी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो सितंबर की तिथि दी थी लेकिन सर्वे का कार्य पूरा नहीं हो पाया था. दो सितंबर को एएसआई ने अदालत से ज्ञानवापी का सर्वे 56 दिन आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. जिला जज की अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद एएसआई के पक्ष में आदेश दिया था.
टिप्पणियाँ