प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार ( 5 अक्टूबर 2023) को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के खिलाफ भर्ती घोटाले के आरोप में छापेमारी की है। ईडी ने ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते की है। ये रेड राजधानी कोलकाता के साथ ही 24 परगना जिले के 12 से अधिक ठिकानों पर चल रही है। हालाँकि, इस मामले में टीएमसी ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: फेक गोल्ड स्कैम केस: कर्नाटक कॉन्ग्रेस के नेता मंजूनाथ गौड़ा के आवास पर ईडी की रेड
टीएमसी या रथिन घोष की तरफ से इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जाँच एजेंसी ने बारानगर नगर पालिका की चेयरमैन अपर्णा कौशिक, दक्षिण दम-दम नगर पालिका के पूर्व नेताई दत्ता के घर पर छापेमारी की। यहीं नहीं दम दम नागर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे पंचू रॉय के नागेरबाजार स्थित घर, उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के घर पर ईडी की ये रेड हुई है। नगर पालिका में कथित तौर भर्ती में भष्ट्राचार को लेकर ये कार्रवाई हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Iran: कोमा में गई 16 साल की अर्मिता, पुलिस की बेरहम पिटाई के विरुद्ध फिर उबला ईरान
ममता सरकार के खाद्य मंत्री रथिन घोष पर आरोप है कि उन्होंने अयोग्य उम्मीदवारों सरकारी नौकरियों में भर्ती करवाया था। इसके लिए उन्हें रिश्वत दी गई थी। यही वजह ईडी उनके खिलाफ आरोपों की जाँच कर रही है। हालाँकि, मामले में जाँच एजेंसी ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई से पहले 80-90 अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। वहीं ईडी ने ये रेड सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहकर किया है। जहाँ-जहाँ ये रेड की जा रही है, वहाँ पर ईडी के 7-8 अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ को लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें: न्यूज क्लिक-चीनी फंडिंग: भारत के मैप से कश्मीर-अरुणाचल को अलग दिखाने की साजिश, पुलिस के पास ईमेल चैट
Leave a Comment