देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसखंड दौरे में जागेश्वर धाम में शिवालय पूजन के लिए आ सकते हैं। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी के 11 और 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमायूं क्षेत्र (मानस खंड) की यात्रा पर आने की संभावना है।
जागेश्वर धाम आद्य शंकराचार्य द्वारा स्थापित शिवालय है। यहां महामृत्युंजय का जप और पूजन होता है। पीएम मोदी जागेश्वर धाम में शिवालय पूजन कर सकते हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने हेलीपैड बनाने का काम पूरा करवा लिया है। डीएम विनीत तोमर ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर मास्टर प्लान योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी 12 अक्टूबर की सुबह जागेश्वर धाम में दर्शन के उपरांत लोहाघाट स्तिथ मायावती आश्रम जाएंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी नहीं हुआ है। पूर्व सूचनाओं के आधार पर ही उत्तराखंड राज्य शासन उनकी यात्रा की तैयारियों में जुटा है।
योगी आदित्यनाथ 7 को आयेंगे केदारनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अक्टूबर को मध्य परिषद राज्यों की बैठक से पहले केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे। उनके दौरे की सूचना राज्य सरकार को मिल गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी केदारनाथ आ सकते हैं।
टिप्पणियाँ