देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात और आठ अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। देहरादून आगमन के साथ बीजेपी सरकार और संगठन में भी हलचल तेज हो गई है। अमित शाह सात अक्टूबर को अपराह्न चार बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रहेंगे। सात और आठ अक्टूबर को मध्य परिषद राज्यों की बैठक लेंगे और सात को ही पुलिस अनुसंधान विज्ञान कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेंगे। पुलिस विभाग के कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयेंगे और यहां उनकी यहां तीन बड़ी बैठकों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह सबसे पहले बीजेपी के मोर्चा प्रकोष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी दिशा-निर्देश देंगे। उत्तराखंड की धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार भी किया जाना है और पार्टी नेताओं को सरकार में दायित्व भी दिए जाने का इंतजार है।
टिप्पणियाँ