डीएमके सांसद जगतरक्षकन के 40 ठिकानों पर आईटी की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप; तीन साल पहले 89 करोड़ की संपत्ति हुई थी सीज

Published by
WEB DESK

दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग की टीम भी एक्शन में है। आईटी की टीम ने गुरुवार की सुबह तमिलनाडु से डीएमके के सांसद जगतरक्षकन के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेशे से बिजनेसमैन और राजनेता जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से डीएमके के सांसद हैं। आयकर विभाग की टीम ने घर, दफ्तर, लक्जरी होटलों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी की है। डीएमके सांसद और उनके करीबियों समेत लगभग 40 ठिकानों पर जाँच एजेंसी तलाशी कर रही है। गौरतलब है कि एस जगतरक्षकन ने डीएमके के बैनरतले 2019 लोकसभा चुनाव में 3 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। जगतरक्षकन के खिलाफ ये कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: न्यूज क्लिक-चीनी फंडिंग: भारत के मैप से कश्मीर-अरुणाचल को अलग दिखाने की साजिश, पुलिस के पास ईमेल चैट

तीन साल पहले भी हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि डीएमके सांसद जगतरक्षकन के खिलाफ तीन साल पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई थी। साल 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा कानून (फेमा) के उल्लंघन के मामले में जगतरक्षकन और उनके बेटे संदीप आनंद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 89.19 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच कर दिया था। डीएमके नेता पर आरोप था कि उन्होंने विदेशी मुद्रा कानून के नियमों को तोड़ते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी लिए बिना ही सिल्वर पार्क इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में 15 जून 2017 को 70 लाख और 20 लाख रुपए के शेयर खरीदे थे।

इसे भी पढ़ें: गुरु का ज्ञान और उसका चरित्र ही उसका गुरुत्व : दत्तात्रेय होसबाले

ईडी ने कहा था कि डीएमके सांसद ने अवैध तरीके से खरीदे गए इन शेयरों को अपने परिवार के लोगों को हस्तांतरित किया था।

Share
Leave a Comment