नाम है अरशद वारसी…मुखौटा- जामिया मिलिया से पीएचडी और काम आतंकी वारदात को अंजाम देना। जी हाँ हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरशद वारसी नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो कि देश में एक और 26/11 जैसे आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। यहीं नहीं उसी शाहीन बाग में देश विरोधी मंच तैयार करने और दिल्ली दंगों में भी उसकी सक्रिय भूमिका रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद वारसी पर कुख्यात कट्टरपंथी इस्लामि आतंकी संगठन ISIS का मेंबर होने और देश पर आतंकी हमले करने की साजिश रचने के आरोप है। पुलिस का आऱोप है कि दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल कर रहे अरशद वारसी ने ही शरजील इमाम के साथ मिलकर दिल्ली दंगों की साजिश रची थी। साल 2020 में दिल्ली के दंगों के आरोपी UAPA के तहत अदालत में जो आरोपपत्र दाखिल किया था, उसमें भी उसका नाम था।
इसे भी पढ़ें: सिक्किम में बाढ़ से 14 लोगों की मौत, 22 जवानों समेत 102 लोग लापता, तीस्ता नदी में सर्च जारी
अरशद वारसी मूल रूप से झारखंड के गढ़वा जिले के रॉकी मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पड़ोसियों का कहना है कि वो शुरू से पढ़ाई में काफी अच्छा था। दिल्ली में नौकरी भी करता था, फिर भी इसने इस तरह के कदम उठाए। खास बात ये है कि उसके पिता वारिस खान एक सरकारी शिक्षक हैं। उसने लव मैरिज की थी।
इसे भी पढ़ें: न्यूज क्लिक-चीनी फंडिंग: भारत के मैप से कश्मीर-अरुणाचल को अलग दिखाने की साजिश, पुलिस के पास ईमेल चैट
सीएए और एनआरसी के विरोध के लिए फेसबुक पर एक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादी ग्रुप भी बनाया गया था, जिसे अरशद वारसी ने ही क्रिएट किया था। इसका नाम था ‘स्टूडेंट ऑफ जामिया’ इस ग्रुप के बायो में अरशद वारसी ने लिखा था, “ला इलाहा इल्ललाह इज अगेन्स्ट सेक्युलरिज्म”।
अरशद वारसी ने ही लिखे थे शाहीन बाग के भड़काऊ नारे
दिल्ली के शाहीन बाग में जब मुस्लिम सीएए और एनआरसी के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान का एक नारा तो आपको याद ही होगा। वो नारा था ‘तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्ललाह’। इस सांप्रदायिक नारे का रचयिता अरशद वारसी ही था। दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने इस बात को कबूल किया है। उसी दौरान आतंकी वारसी और शरजील इमाम के बीच सीएए-एनआरसी की आड़ में बाबरी विध्वंस मामले को भड़काने के लिए पर्चे बांटने को लेकर भी चर्चा हुई थी। अरशद ने ये कबूल किया है कि वो साल 2016 से ही कट्टरपंथी इस्लामिक मानसिकता पर काम कर रहा है।
आतंकी शाहनवाज को दिल्ली में अरशद वारसी ने छुपाया
इतना ही नहीं पुणे पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को अरशद वारसी ने ही दिल्ली में सेफ कवर दिया। उसने उसके साथ मिलकर देश के अंदर आतंकी हमले करने की साजिश रची। 2 अक्टूबर को जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट ने अरशद वारसी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने शाहनवाज के बारे में बता दिया। साथ ही ये भी कबूल किया कि वो लोग देश में 26/11 जैसे आतंकी हमले करना चाहता था।
टिप्पणियाँ