दो दिन से न्यूज क्लिक को चीन के द्वारा की जारी रही फंडिंग के मामले में दिल्ली पुलिस के एक्शन से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। कथित सेक्युलर और वामपंथी गिरोह इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा न मानकर इसे इसे अघोषित आपातकाल और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बता रहा है। वामपंथियों में हायतौबा मची हुई है। लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बात का खुलासा किया है कि ‘न्यूज क्लिक’ चीन के इशारे पर कश्मीर और अरुणाचल को भारत के मैप से अलग दिखाने के लिए एजेंडा चला रहा था।
न्यूज क्लिक ने ये एजेंडा चलाया कि कश्मीर और अरुणाचल भारत का है ही नहीं। चीन समर्थित अमेरिकी बिजनेसमैन नेविल रॉय सिंघम और न्यूज क्लिक पोर्टल के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के बीच इस मुद्दे पर ईमेल चैट हुई थी और इसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच ईमेल में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि भारत के नक्शे को किस तरह से बनाया जाय कि उसमें से कश्मीर और अरुणाचल को विवादित घोषित कराया जा सके।
इसे भी पढ़ें: संजय सिंह की मुंहमांगी मुराद प्रवर्तन निदेशालय ने कर दी पूरी
गौरतलब है कि मंगलवार ( 3 अक्टूबर, 2023) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 400-450 जवानों के साथ स्पेशल ऑपरेशन चलाकर न्यूज क्लिक और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान कई सारे सबूतों को जब्त किया गया। बाद में प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज क्लिक के एचआर हेड अमित चक्रबर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का आरोप है कि पुरकायस्थ और अमित को भारत का गलत नक्शा बनाने के लिए 115 करोड़ रुपयों की अवैध फंडिंग की गई थी।
अर्बन नक्सल गौतम नवलखा है न्यूज क्लिक का शेयरधारक
पुलिस ने शुरुआती जाँच में न्यूज क्लिक और नक्सलवाद के गठजोड़ का खुलासा कर दिया है। पता चला है कि साल 2018 में न्यूज क्लिक को अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग हुई थी, जिसका इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान माहौल को बिगाड़ने के लिए किया गया था। इसके अलावा अर्बन नक्सल गौतम नवलखा न्यूज क्लिक का शेयर होल्डर है। नवलखा ने न केवल नक्सलियों के साथ काम किया था, बल्कि उसने आईएसआई एजेंट नबी फई के साथ मिलकर देश विरोधी काम भी किए थे। यहीं नहीं जो विदेशी फंडिंग प्रबीर पुरकायस्थ को मिली थी, उसने उसे तीस्ता सीतलवाड़ और गौतमनवलखा समेत कई लोगों को बांटे थे।
इसे भी पढ़ें: नेपाल में ‘सर तन से जुदा’ के नारे से भड़का आक्रोश, टकराव के बाद नेपालगंज में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
15 दिनों की पुलिस रिमांड चाहती है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने अमित चक्रबर्ती और प्रबीर पुरकायस्थ से और अधिक पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों की 15 दिनों की और रिमांड की माँग की है। पुलिस का कहना है कि ईडी ने न्यूज क्लिक के कर्मचारियों के पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से 4.3 लाख ईमेल को ट्रेस किया है, जिसको लेकर अभी इन दोनों से पूछताछ की जानी है।
टिप्पणियाँ