‘न्यूजक्लिक’ के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो गिरफ्तार

‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने के आरोप मामले में यह कार्रवाई की गई है

Published by
WEB DESK

न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक पर फंडिंग केस में लगातार कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस ने उसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक का ऑफिस सील कर दिया था।

दरअसल, जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में मंगलवार सुबह न्यूजक्लिक और उससे जुड़े पत्रकारों के घर पर छापेमारी शुरू की थी। सुबह से ही कार्रवाई चल रही थी। शाम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में न्यूज़क्लिक के कार्यालय को सील कर दिया था। उधर मुंबई पुलिस के अधिकारी एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के आवास पर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि न्यूजक्लिक पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आज नोएडा और गाजियाबाद में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ को ‘न्यूज क्लिक’ के दक्षिणी दिल्ली कार्यालय ले जाया गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 37 पुरुष संदिग्धों और 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई है। इसके साथ ही डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों की जांच के लिए जब्त और एकत्रित किया गया है। पुलिस आज जिन पत्रकारों के घर पहुंची उनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजय गुहा ठाकुरता समेत अन्य  हैं।

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक खुलासे में दावा किया था कि न्यूज क्लिक उस वैश्विक नेटवर्क में शामिल है, जिसमें अमेरिका के अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंड मिलता है और नेविल रॉय सिंघम का संबंध चीनी कंपनियों से है।

Share
Leave a Comment

Recent News