देहरादून। आम जनता के लिए नेशविला रोड पर बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। हालांकि कांग्रेस ने इस बात को इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस भवन से लगे इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एमडीडीए ने करवाया था और ये स्थानीय राहगीरों के लिए उपयोगी साबित हो रहा था।
पिछले दिनों कांग्रेस दल के नेताओं ने एक दीवार लगाकर बाहरी राहगीरों के लिए शौचालय का मार्ग बंद कर दिया। यदि किसी को शौचालय जाना भी होगा तो उसे कांग्रेस दफ्तर के भीतर जाकर इसका उपयोग करना पड़ेगा। कांग्रेस के इस कब्जेदारी से स्थानीय लोगों में रोष देखा गया और इसकी शिकायत नगर निगम और एमडीडीए में भी की गई है।
उधर कांग्रेस ने नेता विजय सारस्वत ने कहा है कि कांग्रेस ने कोई कब्जा नहीं किया है, जो दीवार बनाई गई है वो सिर्फ इसलिए बनाई गई है कि दूसरी तरफ से लोग गंदगी कर रहे थे जिसकी वजह से कांग्रेस दफ्तर में दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि लोग आकर शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं है। उधर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा है कि सार्वजनिक शौचालय आम जनता के लिए है, न कि कांग्रेस के नेताओं के लिए, ये कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस की मनोदशा को दर्शाता है।
टिप्पणियाँ