देहरादून। आपदा प्रबंधन से जुड़े विश्व के देशों के विशेषज्ञ नवंबर माह की 28 तारीख को देहरादून में अगले चार दिनों तक वैचारिक मंथन करेंगे। छठा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के मेजबानी कर रही उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस सम्मेलन में संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का भी मार्ग दर्शन मिलेगा।
सीएम धामी ने बताया कि इस वैश्विक सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और गरिमामय उपस्थिति के लिए फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उनकी एक वीडियो फिल्म भी जारी की गई है। सीएम ने बताया कि दुनियाभर में आ रही प्राकृतिक आपदाओं और मानवजनित आपदाओं के खतरे को कम करने, आपदा के पश्चात जानमाल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से ये वैश्विक सम्मेलन दुनियाभर में होता है। इसके छठे संस्करण के रूप में ये सम्मेलन भारत में हो रहा है। हिमालय क्षेत्र में आने वाली आपदाओं को देखते हुए इसकी मेजबानी करने का अवसर उत्तराखंड को मिला है। इस सम्मेलन में करीब ढाई हजार आपदा प्रबंधन से जुड़े विश्व के विभिन्न देशों के विशेषज्ञ, शोधार्थी आदि इसमें प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में इस वैश्विक सम्मेलन की जिम्मदारी यू कास्ट, आपदा प्रबंधन और राज्य सरकार के अन्य विभाग इसमें मेजबानी के लिए तैयारियां कर रहे हैं। चार दिन के इस सम्मेलन में करीब 50 सत्रों में विचार विमर्श करते हुए आपदा प्रबंधन की वैश्विक कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। मीडिया से वार्ता के समय, यू कास्ट के प्रमुख डॉ दुर्गेश पंत, आपदा प्रबंधन के प्रमुख रंजीत सिन्हा भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ