दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में ‘न्यूज़क्लिक’ के कार्यालय को सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है। उधर मुंबई पुलिस के अधिकारी एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के आवास पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस UAPA और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि उर्मिलेश और अभिसार शर्मा समेत कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय ले जाया गया। पुलिस का आरोप है कि न्यूज पोर्टल के संचालन के लिए चीन से फंडिंग की जा रही है। मामले में नोएडा और गाजियाबाद में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल न्यूज क्लिक के फाउंडर और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अभिसार शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इसके साथ ही पत्रकार उर्मिलेश को हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष प्रकोष्ठ के दल ने उनसे 25 प्रश्न पूछे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उनसे उनकी विदेश यात्राओं, शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और अन्य के संबंध में भी प्रश्न पूछे गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक खुलासे में दावा किया था कि न्यूज क्लिक उस वैश्विक नेटवर्क में शामिल है, जिसमें अमेरिका के अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंड मिलता है और नेविल रॉय सिंघम का संबंध चीनी कंपनियों से है।
टिप्पणियाँ