उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में कन्वर्जन के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। प्रयागराज जनपद के नैनी थाना अंतर्गत रुपए और नौकरी का लालच देकर कन्वर्जन कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा नेता ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। भाजपा नेता का आरोप है कि कन्वर्जन का विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया गया। फादिर बाबू फासिस, माइकल सेल्वेस्टर, सेन्डा सुजाता, पीटर पाल, मनोरमा, निर्मला, रंजना, सुसेराज एवं जान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता विभवनाथ भारती सुबह के समय श्रमदान करने के लिए निकले हुए थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि नैनी थाना अंतर्गत एक मकान में कन्वर्जन कराया जा रहा है। वहां पर महिलाओं एवं बच्चों को बैठाकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। सूचना मिलने पर विभवनाथ एक सामान्य व्यक्ति की तरह उस मकान के अंदर गए। उन्होंने देखा कि कुछ लोग मकान के अंदर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे और मूर्ति पूजा का विरोध करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे।
कन्वर्जन के लिए 50 हजार रुपये और स्कूल में नौकरी का प्रलोभन दिया जा रहा था। इस कन्वर्जन की गतिविधियों को देखकर जब भाजपा नेता ने विरोध किया तो वहां पर कुछ लोग उनके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ