हमीरपुर। केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को हमीरपुर में कहा कि गांधी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश की सारे लोग एक घंटा श्रमदान आज करेंगे और आगे के लिए संकल्प लेकर चलेंगे कि हफ्ते तक कम से कम दाे घंटे हम श्रमदान के लिए देंगे। जो लोग सनातन धर्म को जड़ से मिटा देना चाहते हैं उनको एक स्पष्ट संदेश अनुराग ठाकुर ने दिया है कि ना तो मुगल सनातन को मिटा पाए ना अंग्रेज इसको खत्म कर पाए। अब यह लोग भी कुछ सनातन का बिगाड़ नहीं पाएंगे। सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा
एशियन गेम में भाग ले रहे हैं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुराग ने विश्वास व्यक्त किया है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उम्दा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए मेडल जीतेंगे। धर्मशाला में आयोजित होने जा रहे पांच बड़े माचों के ऊपर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने आईसीसी और बीसीसीआई का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल में विश्व के सबसे सुंदर स्टेडियम में यह मैच करवाने का निर्णय संस्थाओं ने लिया है।
उन्होने कहा कि आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव मदद हिमाचल प्रदेश की है और आगे भी करेगी। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और बड़सर में लोगों की जन समस्याएं सुनी उनका समाधान किया और लोगों को राहत पहुंचाई। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के गौतम कॉलेज में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में भाग लिया और युवाओं को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया ने भारत के निर्माण में सक्रिय होकर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनका आह्वान किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ