खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन के साथ ही राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के तीन आतंकियों की तलाश कर रही है। जाँच एजेंसी को इनपुट मिले हैं कि ये तीनों ही आतंकी दिल्ली में छिपे हो सकते हैं। इन तीनों आतंकियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली व अब्दुल्ला फैयाज शेख के तौर पर हुई है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गाँधी को बधाई देने आई थीं अर्चना गौतम, पार्टी दफ्तर के बाहर कॉन्ग्रेसियों ने की मारपीट; खींचे बाल
राष्ट्रीय एजेंसी ने इत तीनों पर तीन-तीन लाख रुपए का ईनाम भी रखा है। बताया जाता है कि एनआईए को इनपुट मिले हैं कि देश के कई राज्यों में आतंकियों और ड्रग पैडलर्स के बीच बड़ी साठगांठ चल रही है। जाँच एजेंसी इसी गठजोड़ को खत्म करने के इरादे से लगातार एक्शन में है। सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली पुलिस, एनआईए और पुणे पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रखा है। हालाँकि, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला से हलाला के नाम पर हैवानियत, जेठ-ननदोई सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इससे पहले भी हाल ही में गैंगस्टरों और खालिस्तानी अलगवावादियों और आतंकियों के खिलाफ केंद्रीय जाँच एजेंसी ने कड़ा एक्शन लिया था। उस दौरान गैंगस्टरों की तलाश में एजेंसी ने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान पंजाब और उत्तराखंड के 50 से भी अधिक इलाकों पर ताबतड़तोड़ छापेमारी की थी।
गोला बारूद भी बरामद
एनआईए के मुताबिक, आतंकियों और गैंगस्टरों के गठजोड़ को खत्म करने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की जा रही है, जिसमें एजेंसी को गोला-बारूद समेत काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं। जाँच एजेंसी का कहना है कि अगस्त 2022 से पाँच केस दर्ज होने के बाद से खालिस्तानियों में भगदड़ मची हुई है। भारत में गिरोह चलाने वाले कई गैंगस्टर विदेश भाग गए हैं। ये कनाडा, पाकिस्तान, यूएई औऱ पुर्तगाल जैसे देशों से ड्रग तस्करी और आतंकवाद जैसे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
अब ये गैगस्टर और आतंकी भारत की जेलों में सजा काट रहे अपराधियों के साथ मिलकर हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ