बरेली। पूजास्थल के पास विरोध के बाद भी बरेली में नमाज पढ़े जाने का मामला तूल पकड़ गया। हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए और पुलिस-प्रशासन ने तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने भीड़ में शामिल ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर सहित 57 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नए रूट पर मजहबी जुलूस निकाले जाने के एक अन्य मामले में भी बरेली पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सार्वजनिक स्थल पर बीच सड़क जबरन नमाज पढ़े जाने का मामला बरेली में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव दुआवत में सामने आया है। हिन्दू धार्मिक स्थल ब्रह्मदेव के पास इस्लामियों गतिविधियां किए जाने को लेकर गांव में पहले से तनातनी चल रही थी। मुस्ललिम बाहुल्य गांव में पिछले दिनों में ब्रह्मदेव के पास ताजिए रखे जाने का भी हिन्दू समाज ने जमकर विरोध किया था और इसकी शिकायत भी पुलिस से गई थी। हिन्दू जागरण मंच के साथ गांव की महिलाओं ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद से तनावग्रस्त गांव पहले से ही फोर्स की निगरानी में चल रहा है।
सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि दुवावट गांव के रहने वाले वृद्ध नक्शू खां की बीती रात मृत्यु हो गई थी। गांव के प्रधान मोहम्मद उमर ने पुलिस को सूचना दी कि मृतक को दफन करने के लिए कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा। गांव में तनातनी को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी थी। धार्मिक स्थल की बैरिकेडिंग भी करा दी गई थी। इसके बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सावर्जनिक सड़क और ग्राम समाज की जगह में ब्रह्मदेव स्थल के पास जनाजे की नमाज पढ़ी।
सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़े जाने से न सिर्फ रास्ता अवरूद्ध हुआ, बल्कि सार्वजनिक शांति के खिलाफ भी अपराध किया गया। इससे हिन्दू समाज में इसे लेकर भारी रोष व्याप्त हो गया। थाना प्रभारी हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला सामने आते ही ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर, कलुआ, नरवर खां, साबिर, जमादे अली, पुरवे अली, मुमताज समेत 57 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नए रूट से निकाला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस, 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
बरेली पुलिस ने एक अन्य मामले में ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस नये मार्ग से निकालकर नई परम्परा डालने के मामले में मुस्लिम समुदाय के 17 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें डीजे मालिक और वाहन चालक भी शामिल हैं। डीजे भी जब्त कर लिया गया। आंवला थाने में चौकी इंचार्ज विश्वदेव की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया आंवला कस्बे में नए रास्ते से जुलूस निकाला गया। इस मामले में अजहर, दानिश, अरीब, मुर्सिद अली, मन्तेजर, फज्जू, सैफ अली, आदिल, जराफत, फरमान, अदनान, शहनवाज आदि को नामजद किया गया है।
टिप्पणियाँ