मथुरा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर मामले की तरह ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की रोजाना सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में सभी सम्बंधित मामले सुनवाई के लिए हाईकोर्ट की विशेष बेंच को सौंपे जाने की मांग भी की गई है। शीर्ष अदालत में प्रार्थना पत्र पर 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह इस मामले में लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में सभी केसों को हाईकोर्ट ने मथुरा की अदालत से अपने यहां तलब कर लिये जाने पर ईदगाह कमेटी सुप्रीम कोर्ट चली गई है। ईदगाह कमेटी ने ये मामले हाईकोर्ट के बजाय मथुरा की अदालत में ही सुने जाने का अनुरोध किया है। वहीं, न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह ने शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है।
महेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में ही हो। कोर्ट के समक्ष ये भी मांग रखी है कि केस की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में अलग से बेंच बनायी जाए। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को डायरेक्शन दे और रोजाना सुनवाई की जाए, ताकि केस का शीघ्र निस्तारण हो। एमपी सिंह के मुताबिक, कोर्ट ने अब सुनवाई के लिए 17 अक्तूबर की तारीख नियत की है।
टिप्पणियाँ