नई दिल्ली। इंग्लैंड से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी लंदन यात्रा इसलिए सफल रही कि वहां से उत्तराखंड में निवेश के लिए 12500 करोड़ के प्रस्तावों पर करार किए गए हैं। सीएम ने कहा कि जी20 के बाद दुनियाभर में भारत को देखने का नजरिया बदल गया है, जिसको हमने लंदन में महसूस किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन, तीर्थाटन, साहसिक पर्यटन, ऑर्गेनिक खेती और उपज, शिक्षा और ऑटोव्हील के क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेशकों ने उत्तराखंड आने के लिए उत्साह दिखाया है, हमने ऐसे निवेशकों के साथ करार किए हैं।
सीएम ने कहा कि बहुत से अन्य सेक्टर में भी प्रस्ताव आए हैं, जिनका हम मूल्यांकन कर रहे हैं और इन पर हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले ही निर्णय ले लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों के लिए सीएम कार्यालय में एक सेल स्थापित किया जाएगा और सिंगल विंडो सिस्टम से निवेशकों और अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के रहने वाले बहुत से लोग विदेशी धरती पर काम कर रहे हैं वो अपने गांव के लिए निवेश करना चाहते हैं, हमने उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करना है। सीएम ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, इसमें पीएम मोदी भी भाग लेंगे और इसे एफआर आई देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। अभी दिल्ली में 4 अक्टूबर को निवेशकों के साथ बैठक है, हमारा प्रयास है कि हम देश-विदेश के उद्योगपतियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रेरित करें।
टिप्पणियाँ