किच्छा। पुलभट्टा बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस ने एक वाहन से गोमांस बरामद किया है। इससे पहले पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि सूचना पर बरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने प्रतिबंधित मांस तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पुराने जिला पंचायत बैरियर पर जांच की। इस दौरान शहदौरा की ओर से आ रही इको मारुति वैन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार तस्कर ने उन पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन से 40 किलो मांस बरामद किया। पुलिस को मांस प्रतिबंधित श्रेणी में होने की आशंका थी, जिसकी जांच करवाई तो पता चला कि ये गोमांस है। गिरफ्तार आरोपी ग्राम शहदौरा नई बस्ती का रहने वाला मोहम्मद अहमद है, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का तमंचा, दो खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पहले भी तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। वह अपने घर के पास गन्ने के खेत में साथी यासिन के साथ गोवंश का वध करता था और मांस को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बेचता था। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पुलभट्टा थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ