मुरादाबाद। भारत में रहकर भारत विरोधी हरकतें करने का मामला अब मुरादाबाद में सामने आया है। पिता-पुत्र ने पाकिस्तान प्रेम का खुलकर प्रदर्शन करते हुए अपने घर पर खुलेआम पाक का झंडा फहराकर किया। उनकी राष्ट्र विरोधी हरकत से पड़ोसियों का खून खौल उठा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला मुरादाबाद में थाना भगतपुर क्षेत्र के अलीगंज बुढानपुर गांव में सामने आया है। स्थानीय लोगों ने रईस के मकान पर एक युवक का पाकिस्तानी झंडा फहराते हुए वीडियो ट्विटर पर वायरल किया था। वायरल वीडियो में युवक छत पर झंडा फहरा रहा है तो कुछ लोग सीढ़ियों पर खड़े उससे बात करते नजर आ रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रईस के घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा मिला। पुलिस ने झंडा कब्जे में लेने के साथ ही रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले में नेपा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार रईस और उसके 25 साल के बेटे सलमान पर केस दर्ज कराया है। सलमान की गांव में दर्जी की दुकान है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि रुहेलखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान का झंडा फहराने और भीड़ में पाक जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। ऐसा क्यों किया जा रहा है, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां इसकी छानबीन में जुटी हैं।
टिप्पणियाँ