बरेली। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फिर हत्या की धमकी दी गई है। खुद को बरेली प्रधान संघ का अध्यक्ष बताने वाले मुस्लिम पूर्व प्रधान नन्हे के व्हाट्सअप नंबर से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर यूपी को पाकिस्तान और भारत को इस्लालिक देश बनाने की धमकी दी गई। आईएसआई और पाक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस, बजरदंगल के खिलाफ अमर्यादित बातें भी कही गईं हैं। मामला सामने आते ही पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त नन्हे बरेली में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव भंडसर का प्रधान रह चुका है। मौजूदा समय में उसकी पत्नी प्रधान है। पूर्व प्रधान नन्हे के व्हाट्सएप नंबर से बरेली न्यूज अपडेट ग्रुप में भड़काऊ और अमर्यादित पोस्ट वायरल किया गया। मैसेज के जरिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बरेली आने पर मुसलमानों द्वारा हत्या करने की धमकी दी गई। साथ ही अपना वक्त आने पर यूपी को पाकिस्तान बनाने जैसे धमकियां भी दी गईं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल के खिलाफ भी गलत टिप्पणियां की गईं थीं।
ग्रुप को दूसरे सदस्यों ने पूर्व प्रधान नन्हे के नंबर से भेजे गए अमर्यादित और धमकी भरे संदेश पर गहरा आक्रोश जताते हुए उसे तुरंत ही तुरंत ग्रुप से बाहर कर दिया और मामले की जानकारी हिन्दू संगठनों को दे दी। धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट सामने आते ही हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया और पुलिस अफसरों से शिकायत कर नन्हे प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ने पर नन्हे की ओर से सफाई दी गई है कि उसका मोबाइल दूसरे व्यक्ति ने हैक कर लिया था। वहीं, इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने मीडिया को बताया कि भड़काऊ और अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में भंडसर गांव के पूर्व प्रधान नन्हे सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने पूर्व प्रधान नन्हे की तुरंत गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है।
टिप्पणियाँ