मुरादाबाद में मंदिर निर्माण कर रहे मजदूरों पर मुस्लिम कट्टरपंथियों का हमला, तोड़फोड़ कर मूर्ति गिराई

घटना सामने आने पर पुलिस ने दर्ज की कई के खिलाफ रिपोर्ट, हमलावर सद्दाम गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

Published by
विशेष संवाददाता

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में मंदिर निर्माण कर रहे लोगों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले की घटना सामने आई है। हमलावरों ने हिन्दू समाज के लोगों से मारपीट की। मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियां गिरा दीं। धमकी दी गई कि मूर्तियां नहीं हटाईं तो वरना सबका बुरा अंजाम होगा। पुलिस ने घटना के सिलसिले में कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी हमलावरों की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक, मामला मुरादाबाद के भगतपुर गांव का है। पीड़ित सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गांव में देवी मंदिर पर निर्माण कार्य कर रहा था। इस बीच मुस्लिम समाज का सद्दाम वहां आ पहुंचा और बेवजह गाली-गलौज, मारपीट शुरू कर दी। हत्या की धमकी देकर वह मंदिर में घुस गया और देवी की मूर्ति का अपमान किया। शोरगुल सुनकर सुरेश की मदद के लिए पड़ोस में रहने वाले महेश और उनकी पत्नी मुन्नी देवी वहां पहुंचे तो हमलावर सद्दाम ने उनसे भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।

सद्दाम के बुलाने पर पहुंचे नियाजी और अबरार ने भी मंदिर पर मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की। धमकाया कि मूर्तियां उठाकर नहीं ले गए तो सबको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने पीड़ित सुरेश की शिकायत पर सद्दाम, अबरार, नियाजी के खिलाफ धारा 295, 354 (ख), 323, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए बताया कि अभियुक्त सद्दाम को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश में कार्रवाई जारी है।

Share
Leave a Comment

Recent News