बरेली। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर बरेली का माहौल फिर बिगाड़ने का षडयंत्र सामने आया है। कट्टरपंथी शहरान बेग की देवी-देवताओं पर पर अभद्र टिप्पणी से हिन्दू संगठन भड़क गए और कार्रवाई की मांग को लेकर मैदान में उतर आए। पुलिस ने खुराफाती शहरान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम आईडी का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। पोस्ट में शहरान बेग ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी होते ही बजरंग दल नेता विवेक गंगवार ने पुलिस को ट्वीट के जरिए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले की खबर हिन्दू संगठनों को लगी तो तमाम कार्यकर्ता थाना इज्जतनगर पर जमा हो गए और कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
भाजपा नेता मिंटू सिंह ने पुलिस से कहा कि सोशल पर हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर हिन्दू संगठनों को शांत किया। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर शहरान बेग के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ