नई दिल्ली। एक देश, एक चुनाव को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति की शनिवार को पहली बैठक हुई। समिति ने फैसला लिया कि एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और विधि आयोग के साथ बैठक कर उनके भी विचार लिए जाए। समिति ने इन सभी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक दिल्ली के जोधपुर आफिसर्स हॉस्टल में हुई। रामनाथ कोविन्द ने बैठक के एजेंडे की रूपरेखा बतायी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों और विधि आयोग को आमंत्रण भेजा गया है।
बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष कश्यप, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे बैठक में आभासी माध्यम से शामिल हुए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बैठक में मौजूद नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि देश में एक साथ चुनाव कराने पर विचार करने और उस पर सिफारिशें देने के लिए दो सितंबर को अधिसूचना के जरिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। इस समिति ने यह पहली बैठक थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ