नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को तीन सीटों पर जीत मिली है। छात्र संघ के चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने विजय प्राप्त की है। वहीं, उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के इन पदों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। कोविड महामारी के चलते पिछले तीन वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं- अध्यक्ष- तुषार डेढा (एबीवीपी), उपाध्यक्ष- अभी दहिया (एनएसयूआई), सचिव – अपराजिता (एबीवीपी), संयुक्त-सचिव – सचिन बैंसला (एबीवीपी)।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने शुक्रवार 22 सितंबर को मतदान किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे। छात्र संघ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें से तीन सीटों पर ABVP और एक सीट पर NSUI को जीत मिली है।
टिप्पणियाँ