कनाडा प्रकरण के बाद केंद्र सरकार खालिस्तानी आतंकवाद पर फाइनल प्रहार करने के मूड में दिखाई दे रही है। इसी के चलते आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जहां खालिस्तानी उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति जब्त करने का नोटिस चस्पा किया है। वहीं, उसके जैसे दूसरे आतंकी गुरपतवंत पन्नू की दो जगहों पर संपत्ति जब्त कर ली गई।
पहले घटनाक्रम में कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पंजाब स्थित घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया है। निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा में है जिस पर ताला लगा है। यहां शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची। निज्जर के घर पर जो नोटिस चिपकाया किया गया है वह मोहाली की स्पेशल सीबीआई कम एनआईए कोर्ट से जारी हुआ है।
नोटिस में कहा गया है कि एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। निज्जर 1996 में रवि शर्मा नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भागा था। इसके बाद निज्जर ने एक महिला से शादी की, जिसने उसकी इमिग्रेशन को लेकर मदद की। अधिकारियों ने नोट किया कि महिला 1997 में किसी अन्य पुरुष से शादी करके कनाडा आई थी निज्जर ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन हार गया।
हालांकि एक दशक बाद, निज्जर 25 मई 2007 को कनाडाई नागरिक बन गया। आतंकी पृष्टभूमि का निज्जर 2012 में एक जत्थे के साथ पाकिस्तान गया था। यहां उसने हथियारों और आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली। इसके बाद फिर कनाडा आ गया और आतंकी मनसूबे पूरे करने के लिए अपने साथियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल में 40 मोस्टवांटेड आतंकियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का नाम था। कनाडा के ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में उसकी भूमिका थी। पंजाब में हिंसा और क्राइम से जुड़े कई केसों में निज्जर और उसके संगठन का नाम सामने आया था। इसके बाद ही उसे वांछित आतंकियों की लिस्ट में डाला गया।
दूसरे घटनाक्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है। वह कनाडा और दूसरे देशों से लगातार भारत विरोधी बातें करता रहता है। हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी थी। एनआईए की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह कृषि भूमि है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब एनआईए ने इन्हें जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा। यह प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने इससे जुड़े 40 से ज्यादा वेबपेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।
टिप्पणियाँ