सरयू एक्सप्रेस कांड का आरोपी अनीस खान शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में दो अन्य आरोपी आजाद और विश्वंभर दयाल घायल हो गए। इस मुठभेड़ में पूरा कलंदर थाने के थाना प्रभारी और दो सिपाही भी घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी अनीस और उसके साथी विशेष कर ट्रेन में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गई थी।
सावन के महीने में मेला ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। ट्रेन में ही महिला सिपाही पर हमला हुआ था। ट्रेन में महिला सिपाही अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पाई गई थी। उसकी हालत गंभीर थी इसलिए इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था। केजीएमयू में महिला सिपाही का इलाज जारी है। इस मामले में यह आशंका जताई जा रही थी कि महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है मगर रेलवे पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है।
कुछ दिन पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने महिला सिपाही के साथ हुई घटना का स्वतः संज्ञान लिया। रात करीब 9 बजे उनके आवास पर इस मामले की सुनवाई हुई थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया था। बता दें कि अधिवक्ता राम कुमार कौशिक ने इस मामले में एक पत्र भेजा था और यह अनुरोध किया था कि उस पत्र को जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार किया जाए।
टिप्पणियाँ