सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने अपने ताजा इंटरव्यू में भारत में हुए जी20 सम्मेलन और उसमें पारित हुए आर्थिक गलियारे की योजना की तारीफ की है। उनका कहना है कि भारत की पहल पर हुआ यह आर्थिक गलियारा मध्य पूर्व और यूरोप को आपस में जोड़ेगा।
इस इंटरव्यू में सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने जी20 के नई दिल्ली में हुए शिखर सम्मेलन पर खुलकर बात की। उन्होंने इसमें भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर हुए समझौते के बारे में आगे कहा कि आर्थिक गलियारे के माध्यम से भारत मध्यपूर्व तथा यूरोप को आपस में मिलाएगा, इससे वक्त और पैसे, दोनों बचेंगे। उनके अनुसार, आर्थिक गलियारे के बनने पर यूरोप की दूरी में कई दिन की कमी आएगी।
फॉक्स न्यूज नेटवर्क को दिए इस इंटरव्यू में सलमान ने परमाणु हथियारों के साथ ही इस्राएल के साथ अपने संबंधों पर भी खुलकर टिपपणी की। उन्होंने ईरान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भी परमाणु हथियार प्राप्त करेंगे। फॉक्स न्यूज़ चैनल को दिए इस इंटरव्यू में सलमान ने एक तरह से ईरान के परमाणु हथियार बनाने के सवाल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अगर ईरान परमाणु हथियार तैयार करता है तो वे भी परमाणु हथियार बनाने की तरफ बढ़ेंगे जिससे ताकत संतुलित रहे।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के मीडिया में इस इंटरव्यू को काफी स्थान दिया गया है। उसमें भी भारत को लेकर कहीं बातों और सऊदी अरब—इस्राएल रिश्तों को खास महत्व दिया गया है।
युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने जी20 के नई दिल्ली में हुए शिखर सम्मेलन पर खुलकर बात की। उन्होंने इसमें भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर हुए समझौते के बारे में आगे कहा कि आर्थिक गलियारे के माध्यम से भारत मध्यपूर्व तथा यूरोप को आपस में मिलाएगा, इससे वक्त और पैसे, दोनों बचेंगे। उनके अनुसार, आर्थिक गलियारे के बनने पर यूरोप की दूरी में कई दिन की कमी आएगी।
ईरान के संदर्भ में परमाणु हथियार को खतरा बताते हुए सलमान ने कहा कि विश्व एक और हिरोशिमा होना गवारा नहीं कर सकता। खाड़ी देश के युवराज और प्रधानमंत्री सलमान ने साफ कहा कि किसी भी देश का परमाणु हथियार बनाना एक गलत कदम है। यह चिंता की बात है।
सऊदी अरब और इस्राएल के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने के प्रयासों के बारे में उनका कहना है कि ऐसी रिपोर्ट बेबुनियाद है कि सऊदी अरब ने इस्राएल से वार्ता बंद कर दी है। ऐसी कोई भी बात नहीं है। सलमान ने बलपूर्वक कहा कि ऐसी रिपोर्ट तथ्य से परे हैं।
युवराज का कहना है कि सऊदी अरब और इस्राएल में दूरिया कम होती जा रही हैं, दोनों देश नजदीकी बढ़ा रहे हैं। इस मामले में गंभीरता देखी जा रही है। यह ऐसे ही चलता रहे, इसकी चिंता करनी होगी। उनका कहना है कि सऊदी अरब और इस्राएल मिलकर काम कर सकते हैं, इस्राएल में किसी की भी सरकार हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
अमेरिका द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तान में छुपे आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के संबंध में सवाल पूछे जाने पर युवराज सलमान ने कहा कि लादेन अमेरिका का दुश्मन तो था ही, वह सऊदी अरब का भी दुश्मन था। लादेन ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए सऊदी अरब को भी काफी नुकसान पहुंचाया था।
टिप्पणियाँ