चंडीगढ़। भारत में गैंगस्टरों की रीढ़ तोड़ने का काम शुरू हो चुका है। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत कई गैंगस्टरों के करीबियों को पकड़ने के लिए अनेक स्थानों पर छापा मारा। पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 1000 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। इस अभियान में 5000 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की 625 टीमों ने 1159 स्थानों पर कार्रवाई की। राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं देंगे। जानकारी के अनुसार 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है। गोल्डी बराड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का खास है। लॉरेंस के कहने पर उसने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। वह कनाडा में बैठकर लॉरेंस के नेटवर्क को फैलाने, हथियारों की तस्करी, रंगदारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा भारत में गतिविधियां चलाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ अपनी जांच तेज करने के एक दिन बाद आई है। एजेंसी ने पाकिस्तान से सक्रिय हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह संधू सहित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्यों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम की घोषणा की थी। आज गुरुवार सुबह शुरू हुए ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने बराड़ और लॉरेंस गिरोह के कई सहयोगियों और उनके साथ लेनदेन करने वाले अन्य लोगों को पकडऩा शुरू कर दिया है। बराड़ और लॉरेंस के सहयोगी सलाखों के पीछे होते हुए भी नशे की तस्करी जैसे छोटे अपराधों के आरोपी युवाओं को फंसाते हैं। गिरोह के सदस्य बड़ी घटनाओं व टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पैसे का लालच देते हैं।
टिप्पणियाँ