मथुरा। राधा अष्टमी पर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए सुरक्षा, यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बरसाना और वृंदावन में सभी प्रकाश के छोटे-बड़े के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रृद्धालुओं की सुविधा को जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ब्रज में राधा अष्टमी 22 एवं 23 सितंबर को मनाई जाएगी।
राधा जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन बरसाने में होगा। इसके लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। चारों तरफ राधा अष्टमी की धूम दिखाई दे रही है। घर-घर में तैयारियां चल रही हैं। राधा अष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाई जाती है और इस इस अवसर पर बरसाना में मेला लगता है। राधा रानी के जन्मोत्सव को देखते हुए इस बार भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मेले में चौपहिया ही नहीं, दोपहिया व तिपहिया वाहनों का प्रवेश पर भी रोका गया है।
भीड़ नियंत्रित करने को बड़े स्तर पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मेले की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर तरफ नजर रखी जा सके। पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है। बड़ी संख्या में राधे-श्याम के भक्तों की आवक को देखते हुए छाता-बरसाना रोड (बरसाना चौराहा), छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल/भारी वाहनों को बरसाना चौराहा से कस्बा बरसाना की ओर पूर्णत प्रतिबन्धित कर दिया गया है। नन्दगांव-बरसाना तिराहा-नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल/भारी वाहनों पर बरसाना तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर पूरी तरह से रोका गया है।
अफसरों के मुताबिक, गोवर्धन बरसाना रोड (नीम गांव तिराहा) कस्बा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल/भारी वाहनों को नीम गांव तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर पूर्णत प्रतिबन्धित किया जाएगा। राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। राधा विहारी इण्टर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेंगे।
टिप्पणियाँ