लंदन। गणेश चतुर्थी पर ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में 55 साल के हिंदू पुजारी के साथ पुलिस कर्मी ने अभद्रता की। उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सामने आया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक मिनट से अधिक लंबे वीडियो को हिंदू समूह इनसाइट यूके द्वारा मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पुजारी के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस अधिकारी की पहचान एडम अहमद के रूप में हुई है। इनसाइट यूके की तरफ से कहा गया कि अधिकारी ने शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार किया। पिछली रात (19 सितंबर) लीसेस्टर पुलिस के अधिकारी एडम अहमद ने गणेश चतुर्थी मना रहे शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के खिलाफ अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया।
अधिकारी एडम अहमद ने हिंदू पुजारी के साथ मारपीट की। समूह ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा, हम अधिकारी के कार्यों की निंदा करते हैं और मानते हैं कि अहमद द्वारा किए गए कार्य अनुचित थे।
वहीं ब्रिटेन पुलिस ने पुजारी को ही हिरासत में ले लिया। पुलिस की तरफ से कहा गया कि धार्मिक उत्सव समारोह की अनुमति ली गई थी, लेकिन एक जुलूस निकाला गया था, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। इसीलिये पुलिस मौके पर पहुंची थी और भीड़ से बात करने की कोशिश की थी, तभी एक इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला किया गया। एक व्यक्ति (पुजारी) को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया।
पिछले साल हुई थीं सांप्रदायिक झड़पें
वर्ष 2022 के सितंबर महीने में लीसेस्टर शहर में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। मामला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की वजह से बढ़ा था। उस समय कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
टिप्पणियाँ