अनंतनाग। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के जंगल में करीब एक सप्ताह तक चली मुठभेड़ में लश्कर कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकी मारे गए। जंगल में एक और आतंकी का शव होने की आशंका के चलते क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। आतंकी ठिकाने की तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक कुरान, एक दरी के अलावा कुछ जले हुए हथियार मिले हैं।
कश्मीर पुलिस रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने दोपहर बाद मुठभेड़ समाप्त होने की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी उजैर समेत दो आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए। आतंकी उजैर के शव की पहचान की गई है। उसके हथियार व अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, दो मारे गए हैं। तीसरा आतंकी जंगल में छिपा हो सकता है या फिर मारा गया होगा। इसलिए तलाशी अभियान जारी है।
एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ स्थल और आसपास विस्फोटक बिखरे पड़े हैं। स्थानीय लोगों से आग्रह है कि जब तक क्षेत्र को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता कोई मुठभेड़ स्थल की तरफ न जाए।
बलिदानी प्रदीप सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ पटियाला (पंजाब) पहुंचाया गया। मंगलवार को चिनार कोर मुख्यालय में बलिदानी प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट राजीव घई समेत पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बलिदानी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
अनंतनाग के कोकरनाग के गडोले में मंगलवार शाम को सेना की 19 आरआर और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। आतंकी गडोले के जंगल में बाहरी छोर पर स्थित एक सीधी पहाड़ी पर पेड़ों की ओट में स्थित गुफा में ठिकाना बनाए हुए थे। मंगलवार देर रात करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और डीएसपी मुजम्मिल हुमायूं बट और सैन्यकर्मी प्रदीप बलिदान हो गए थे।
ये भी पढ़ें –
घुसपैठ करने वाले आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने दिया कवर फायर: ब्रिगेडियर ढिल्लों
बलिदानी प्रदीप का पार्थिव शरीर आतंकियों की लगातार फायरिंग और आतंकी ठिकाने के ठीक सामने पड़े होने के कारण नहीं हटाया जा सका था। सोमवार शाम को मुठभेड़ स्थल से प्रदीप का पार्थिव शरीर नीचे लाया जा सका। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जंगल में आतंकी ठिकाने की तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक कुरान, एक दरी के अलावा कुछ जले हुए हथियार व अन्य सामान मिला है। सोमवार को एक और आतंकी का जला हुआ शव मुठभेड़ स्थल से नीचे लाया गया था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ