शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में अपराधी गैंग ने असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर में घुसकर डकैती की दुस्साहिसक वारदात की और विरोध पर चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी। पत्नी खुशबू व पिता को भी घायल कर दिया। इस दौरान मौके से पकड़ा गया बदमाश शाहबाज ने दरोगा की पिस्टल निकालकर भागने की कोशिश की थी, पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया। हत्याकांड के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने घंटों दिल्ली-लखनऊ हाइवे जाम कर बाकी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की की मांग उठाई है।
पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा कस्बे में डकैती और हत्या की दुस्साहसिक वारदात हुई थी। मंगलवार तड़के घर में घुसे बदमाशों ने सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता, उनकी पत्नी खुशबू, भाई प्रशांत और पिता सुधीर गुप्ता पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। डकैतों से संघर्ष के दौरान प्रोफेसर आलोक के भाई प्रशांत ने लकड़ी के पटले से वार कर एक बदमाश को पकड़ लिया था। बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम शाहबाज निवासी मोहल्ला सराय, कटरा बताया था।
पुलिस ने सभी घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया था मगर असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की जान नहीं बचाई सकी। बाकी घायलों को इलाज चल रहा है। शाहबाज, शहजरोज सहित समेत 10 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह घटना का पता होते ही कटरा पहुंच गए थे और कई टीमों को बदमाशों की तलाश में जुटाया था। घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने रात में लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।
एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना ने मीडिया को बताया कि मौके से पकड़े गए बदमाश को पुलिस टीम कोर्ट ले जा रही थी। रास्ते में पुलिस गाड़ी के सामने पशु आने पर अपराधी शहबाज एक दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने गोलियां चलाईं। जबाबी कार्रवाई में शाहबाज को गोली लगी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुटी है।
टिप्पणियाँ