दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान रामजस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक सनसनीखेज वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि रामजस कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोग लाठी, डंडे व हथियार लेकर कैंपस में घुस रहे हैं। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कैंपस से घुस रहे लोग एनएसयूआई प्रत्याशी के साथ एनएसयूआई के कुछ गुंडे हैं, जो लाठी, डंडे व हथियार लेकर कैंपस में घुस रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि एनएसयूआई की अराजकता से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र डर गए हैं। ऐसे में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। एबीवीपी ने कहा है कि एनएसयूआई पूरे डीयू के माहौल को खराब करना चाहती है। दिल्ली पुलिस व डीयू प्रशासन को इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करनी होगी।
टिप्पणियाँ