नैनीताल। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के खेल सचिव और नगर विकास सचिव को दो हफ्ते में यह बताने को कहा है कि बच्चो के लिए शहर गांव में खेल के मैदान बनाए जाने की क्या नीति है।
उच्च न्यायालय ने क्रिकेटर विराट कोहली और कुछ बच्चों के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होने पर स्वयं संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा है। वायरल वीडियो में बच्चे, विराट कोहली से अपने शहर में खेल का मैदान न होने की बात कह रहे हैं। कोर्ट का मानना है कि बच्चे इन दिनों मैदानों की कमी की वजह से अपना खेल और मानसिक विकास नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन मोबाइल गेम, लैपटॉप आदि पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इसलिए सरकार ये बताए कि उनकी खेल मैदान की नीति क्या है ? इस बारे में केंद्र और राज्य सरकार को दो हफ्ते का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया है। हाईकोर्ट के द्वारा खेल के मैदान को लेकर संजीदा रुख अपनाए जाने की कई संगठनों और खेल प्रेमियों ने प्रशंसा की है।
टिप्पणियाँ