हरिद्वार। उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठिकाने बदल-बदलकर रहने वाले शहजाद को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शहजाद की टांग में गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रुड़की के पास पुलिस की नियमित चेकिंग चल रही थी। तभी कार में सवार एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो व्यक्ति कार छोड़ कर खेतों की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगा। एसपी देहात और उनकी टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे घेर लिया। तभी पता चला कि उसकी टांग में पुलिस की गोली लगी हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम शहजाद है और वो पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल है, जिसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
एसएसपी ने बताया कि शहजाद पिछले कई महीनों से वांछित है और उसपर डकैती, लूटपाट आदि के आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शहजाद रुड़की इलाके का रहने वाला है, लेकिन वो पश्चिम यूपी और उत्तराखंड में वारदाते करता रहा है और बॉर्डर के आसपास ही ठिकाने बदल-बदलकर छिपता रहा है।
एसएसपी ने कहा कि उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने वांटेड अपराधियों की तलाश कर उन्हें जेल भेजे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में थाना प्रभारियों के काम काज की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
टिप्पणियाँ