जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी मिसबाहुद्दीन अंसारी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था। गाजीपुर जिले के यूसुफपुर में अवैध अतिक्रमित भूमि पुलिस ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान कई थानों की फोर्स मौजूद रही।
मिसबाहुउद्दीन अंसारी के द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम जीविकोपार्जन हेतु आवंटित पोखरा तालाब को अवैध तरीके से अपने बाहुबल के दम पर कब्जा किया गया था। यूसुफपुर स्थित करीब 10 बिस्वा भूमि अपनी मां रशीदा खातून के नाम रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर लिया गया था।
उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में सर्किल के पुलिस बल के साथ कब्जा मुक्त कराया गया। बाजार दर पर इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। इस जमीन को तालाब के रूप में आवंटित किया गया था। ताकि वंचित समाज के लोग अपना जीविकोपार्जन कर सके। इस जमीन पर कब्जा कर मिसबाहुउद्दीन अंसारी के द्वारा दीवार बनाकर कब्जा कर लिया गया था। जिसे पुलिस – प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया।
टिप्पणियाँ