रानीखेत। द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक केकेएस मेर ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने आवास में देर रात आकर गाली-गलौच की और डराया-धमकाया। निदेशक ने एफआईआर में यह भी लिखा कि इस बर्ताव से उनकी पत्नी और बेटी भी दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक विधायक द्वारा एक टेंडर को लेकर पहले फोन पर निदेशक के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया जब उनके द्वारा फोन बंद कर दिया गया तो घर आकर धमकाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि निदेशक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें एमएलए बिष्ट, उनके प्रतिनिधि नारायण रावत और अन्य को आरोपी बनया गया है। उन्होंने बताया कि निदेशक द्वारा एमएलए के व्यवहार का वीडियो मोबाइल फुटेज भी दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मामले में विधायक मदन बिष्ट का कहना है कि निदेशक द्वारा फोन नहीं उठाने पर वह उनके घर गए थे और उन्होंने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन दिए जाने में हो रही देरी पर बात की थी। निदेशक के खिलाफ विधायक के प्रोटोकाल का मामला विधानसभा में शिकायत के रूप में दर्ज किया जाएगा।
टिप्पणियाँ