रामनगर। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और हरे पेड़ काटने के मामले हाईकोर्ट में पहले से ही चल रहे हैं। अब एक बार फिर सागौन के पेड़ काटे गए, जिसके बाद पार्क निदेशक ने दो वनकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढेला रेंज में तीन बड़े सागौन के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया। इसके बाद कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडेय ने पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटि से इस प्रकरण की जांच करवाई, जांच रिपोर्ट आने के बाद निदेशक ने वन दरोगा गौरा राम वन आरक्षी गोपाल बिष्ट को निलंबित कर दिया है।
कॉर्बेट पार्क में पैदल चलने पर भी पाबंदी है और वन तस्कर यहां हरे पेड़ काट कर ले गए, इतनी बड़ी संख्या में लकड़ी बिना किसी वाहन में लादे भी बाहर नहीं आ सकती। साफ तौर पर इस प्रकरण में कॉर्बेट वन कर्मियों की भी मिलीभगत सामने आई है। कॉर्बेट पार्क में पहले भी अवांछित तत्व प्रवेश लेते रहे हैं। यहां कुछ साल पहले अवैध मजारें भी बना दी गई थीं, जिन्हें पार्क प्रशासन ने हटाया था। कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण और पेड़ों की कटान के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को सीबीआई जांच करवाने के लिए कहा है।
टिप्पणियाँ