रामपुर। सपा महासचिव आजम खां के छापेमारी में भारी कैश व करोड़ों के जेवर बरामद हुए हैं। रामपुर सहित कई शहरों में आजम और उनके करीबियों के ठिकानों पर इन्कम टैक्स टीमों की कार्रवाई पूरी जरूर हो गई है, लेकिन आगे की छानबीन में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पूर्व मंत्री आजम खां के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई करीब 60 घंटे तक जारी रही। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खां के रामपुर स्थित आवास से 83.96 लाख नकद और दो करोड़ रुपये के जेवर बरामद हुए। आयकर टीमों द्वारा 16.90 लाख रुपये नकद और 38 से लाख से अधिक के जेवर जब्त किए जाने की खबर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां आजम जौहर ट्रस्ट के संस्थापक और आजीवन अध्यक्ष हैं। खास बात ये है कि उनका मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट टैक्स चोरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे जैसे गंभीर मामलों में घिर नजर आ रहा है। विभिन्न श्रोतों से वित्तीय गड़बियों की सूचनाएं मिलने के बाद आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, सीतापुर आदि जगहों पर आजम से जुड़े ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी।
रामपुर में आजम के घर व दफ्तार में सबसे ज्यादा करीब 60 घंटे आयकर टीमों की कार्रवाई जारी रही। टीमों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर और जिला पंचायत कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला। भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी की बरामदगी के बाद आजम का अजीब बयान सामने आया है। आजम ने सफाई दी है कि डेयरी के कारोबार से उनकी रोजाना 20 हजार की कमाई होती है और उसी से घर का खर्च चलता है। सच्चाई क्या है, इसका खुलासा आयकर विभाग की जांच पूरी होने के बाद ही होने की उम्मीद है। आयकर टीमों ने जौहर विश्वविद्यालय पहुंचकर अभिलेख खंगाले। हमसफर रिसॉर्ट में भी कार्रवाई जारी रही। साथ ही आजम खां के बेटे अदीब के टायर शोरूम पर भी जांच की गई। आजम के बेहद नजदीक माने जाने वाले कारोबारी आरके जैन के यहां भी छानबीन की गई।
इसके अलावा सपा विधायक नसीर खां के बैजना गांव स्थित फार्म पर भी टीम पहुंची। वहीं, जौहर विवि के पूर्व एकाउंटेंट के यहां भी छापामारी की गई।गोल्ड वैल्युएशन को लखनऊ से पहुंचे ज्वेलर मीडिया के सामने कुछ बोलने से बचते रहे। आजम, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुला आजम के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले चल रहे हैं। नफरती भाषण मामले में आजम खां को कोर्ट से सजा होने के बाद उनकी विधायकी भी जा चुकी है। बेटा अब्दुल्ला आजम भी विधानसभा सदस्यता गंवा चुके हैं। अब आयकर विभाग की छापेमारी के बाद आजम की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।
टिप्पणियाँ