उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनआईए की टीम लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। आजमगढ़ जिले में बदरका मोहल्ले में स्थित फ्रेंड कॉलोनी में एनआईए ने एक मकान में छापेमारी किया। यहां रह रहे लोगों से घंटों पूछताछ चली। मकान के आस-पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी संदिग्ध की तलाश में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने पूरे मकान की तलाशी भी लिया। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पांच सितंबर को भी एनआईए की टीम ने जिले में छापेमारी की थी। एनआईए टीम को इनपुट मिला है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को कुछ संदिग्ध अंजाम दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दो भाइयों की तलाश में एनआईए की टीम ने छापा मारा था। दोनों ही घर पर नहीं मिले। परिजनों से पूछताछ कर एनआईए की टीम वापस लौट गई। दोनों भाइयों द्वारा सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियां करने की बातें सामने आ रही हैं।
टिप्पणियाँ