उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तीन दिन पूर्व एक पैथोलॉजी से साढ़े सात लाख रुपये की चोरी की घटना हुई थी। देवगांव कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी लेबरूआ थाना चंदवक जिला जौनपुर के रूप में हुई है। सुनील का आपराधिक रिकॉर्ड आजमगढ़, जौनपुर सहित अन्य जिलों में भी है।
पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बायोकेमिकल मशीन, बाइक व मोबाइल बरामद किया है। जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस रात्रि में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तीन दिन पूर्व पैथोलॉजी में हुई चोरी की घटना में शामिल एक बदमाश मेहनाजपुर की तरफ बाइक से जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चड़िया पुलिया के समीप घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम से घिर जाने पर बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश रही है।
टिप्पणियाँ